19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंडई की तरावट संग उड़ा गुलाल, हुई फूलों की होली

कोलकाता. पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच की उत्तर कोलकाता शाखा द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शाखा की प्रदेश कमेटी के साथ सभी शाखाओं के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ इलाके के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक नैना बंद्योपाध्याय उपस्थित रहीं जबकि […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच की उत्तर कोलकाता शाखा द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शाखा की प्रदेश कमेटी के साथ सभी शाखाओं के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ इलाके के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक नैना बंद्योपाध्याय उपस्थित रहीं जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर समाज सेवी राजेश सिन्हा व उत्तर कोलकाता शाखा के सचिव श्यामनारायण सिंह उपस्थित रहे.

इस दौरान नैना बंद्योपाध्याय ने उपस्थित बिरादरी के सभी लोगों को होली की बधाई दी. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर रामाकांत राय शर्मा, राजीव राय, हरेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा,उमाशंकर, पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच के प्रदेश संयोजक जितेंद्रनाथ राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र, प्रदेश प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र, प्रदेश महासचिव रविंद्र कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव श्रीकांत शर्मा उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष उत्तर कोलकाता शाखा के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, महासचिव रविशंकर पांडेय और सतीश कुमार सिंह ने नेतृत्व में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन रविवार सुबह 11 बजे से लोहाना महाजन बाड़ी 51/52 राधा बाजार लेन में हुआ. समारोह में लोगों ने चंदन की होली, फूल की होली, गुलाल की होली के साथ केसरिया ठंडई, स्वरूचि भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें