इस दौरान नैना बंद्योपाध्याय ने उपस्थित बिरादरी के सभी लोगों को होली की बधाई दी. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर रामाकांत राय शर्मा, राजीव राय, हरेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा,उमाशंकर, पश्चिम बंगाल भूमिहार एकता मंच के प्रदेश संयोजक जितेंद्रनाथ राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र, प्रदेश प्रधान महासचिव त्रिभुवन कुमार मिश्र, प्रदेश महासचिव रविंद्र कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव श्रीकांत शर्मा उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष उत्तर कोलकाता शाखा के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, महासचिव रविशंकर पांडेय और सतीश कुमार सिंह ने नेतृत्व में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन रविवार सुबह 11 बजे से लोहाना महाजन बाड़ी 51/52 राधा बाजार लेन में हुआ. समारोह में लोगों ने चंदन की होली, फूल की होली, गुलाल की होली के साथ केसरिया ठंडई, स्वरूचि भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाया.