सिलीगुड़ी़: महाराजा अग्रसेन अस्पताल के पहले तल्ले के निर्माण का काम पूरा हो गया है़ इसका उद्घाटन तीन अप्रैल को भब्य समारोह के बीच होगा़ इस मौके पर बढ़ते कदम समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है़ इस बात की जानकारी चेयरमैन राम अवतार बरेलिया तथा कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने दी़ दोनों बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़.
श्री बरेलिया ने कहा कि उसी दिन महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का भी अनावरण किया जायेगा़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जी टीवी के चेयरमैन सुभाष चंद्रा उपस्थित रहेंगे़ इसके अलावा वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन कुमार बंसल,महाराजा अग्रसेन अस्पताल दिल्ली के अध्यक्ष सुशील गुप्ता भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे़ श्री बरेलिया एवं श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि अस्पताल के पहले तल्ले का उद्घाटन सुभाष चंद्रा करेंगे़ इसके साथ ही महाराज अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण शोभा देवी अग्रवाल एवं अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा किया जायेगा़ पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए अस्पताल के सचिव सीए जीतेंद्र मित्तल ने कहा कि कोइ भी सामाजिक परियोजना विशिष्ठ एवं समृद्ध लोगों के सहयोग से ही संभव है़ समाज के लोग इस परियोजना के साथ जुड़कर इतने बड़े सामाजिक काम में अपना सहयोग कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यह सुपर स्पेसियलिटी चैरिटी अस्पताल है़ यहां काफी कम खर्चे पर गरीबों की चिकित्सा की जायेगी़ कोशाध्यक्ष ने इस मौके पर बढते कदम कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि सभी से वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं.पत्रकार सम्मेलन को पीआर कमेटी के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने भी संबोधित किया़