10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के 50 हजार दुकानदार व 2.5 लाख कारिगरों ने केंद्रीय बजट में एक फीसदी आयात शुल्क बढ़ाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. सोमवार को बड़ाबाजार के बड़तल्ला स्ट्रीट में हजारों स्वर्ण शिल्प व्यवसायियों ने धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से तत्काल आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी को वापस लेने की […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के 50 हजार दुकानदार व 2.5 लाख कारिगरों ने केंद्रीय बजट में एक फीसदी आयात शुल्क बढ़ाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. सोमवार को बड़ाबाजार के बड़तल्ला स्ट्रीट में हजारों स्वर्ण शिल्प व्यवसायियों ने धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से तत्काल आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की है. इस अवसर पर आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स के निदेशक रतन लाल अग्रवाल ने कहा कि 2012 में युपीए सरकार के शासनकाल में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के इस शुल्क के प्रस्ताव का मुखर विरोध हुआ था.

जिसका भाजपा ने पुरजोर समर्थन किया था. गत लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण शिल्प के काले कानूनों में संशोधन कर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की सहायता का आश्वासन दिया था. लेकिन जिस तरह से 2 लाख के आभूषणों की खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता से लेकर 10 फीसदी आयात शुल्क के बाद भी, जिस तरह से एक फीसदी टैक्स जबरन थोपा जा रहा है उससे काफी हानि हाेने की संभावना है.

श्री अग्रवाल ने कहा कि इस व्यवसाय से जुड़े 90 लाख वोटर विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. सरकार लघु व मध्यम व्यवसायियों के हित में तत्काल ही इस कानून को वापस ले. इस अवसर पर कलकत्ता जौहरी मंडल के सचिव दिलीप कुमार सराफ, अध्यक्ष राजकरण दुगड़, कोषाध्यक्ष राजकुमार बोड़, जेम एंड ज्वेलरी वेलफेयर एशोसियेशन के राजकुमार मनोत, स्वर्ण शिल्प बचाओं समिति के आशिक सेन, जेपी सुगंध व रूपचंद सावनसुखा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें