21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार अभियान में कूदे तृणमूल उम्मीदवार

कोलकाता : विपक्षी दल जहां अभी तक आपस में समझौता करने के मुद्दे पर ही विचार विमर्श में लगे हुए हैं, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने न केवल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है बल्कि उनके उम्मीदवार दूसरे ही दिन पूरी ताकत से चुनाव प्रचार अभियान में भी कूद पड़े. पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी […]

कोलकाता : विपक्षी दल जहां अभी तक आपस में समझौता करने के मुद्दे पर ही विचार विमर्श में लगे हुए हैं, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने न केवल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है बल्कि उनके उम्मीदवार दूसरे ही दिन पूरी ताकत से चुनाव प्रचार अभियान में भी कूद पड़े. पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने अपने चुनाव क्षेत्र बालीगंज में स्वयं दीवार लेखन कर प्रचार अभियान की शुरुआत की.
दूसरी तरफ, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी प्रचार अभियान में कूद पड़े हैं. रविवार को वह अपने चुनाव क्षेत्र कोलकाता पोर्ट के अंतर्गत 76 नंबर वार्ड में घर-घर जा कर मतदाताआें से मिलेंगे आैर उनसे दोबारा उन्हें जिताने की अपली करेंगे. गौरतलब है िक श्री हकीम को दोबारा पोर्ट इलाके से उम्मीदवार बनाया गया है.
वार्ड नंबर 80 के तृणमूल पार्षद अनवर खान ने कहा कि भले ही चुनाव की तारीख का एलान अभी हुआ है, पर हम लोगों ने श्री हकीम के समर्थन में जनवरी महीने से ही प्रचार अभियान आरंभ कर दिया था.
श्री हकीम ने पिछले पांच वर्ष में पोर्ट इलाके के विकास के लिए जितना काम किया है, उतना काम आजादी के बाद से कभी नहीं हुआ था. लोगों के रूझान को देखते हुए हमें उम्मीद है कि श्री हकीम पिछली बार के मुकाबले इस बार अधिक वाेटों से विजयी होंगे. श्री खान ने कहा कि कांग्रेस-माकपा गंठबंधन से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. लोग गठबंधन को नहीं विकास आैर ममता बनर्जी के नाम पर वोट डालेंगे.वहीं, मेयर शोभन चटर्जी ने आद्यपीठ व शोभन देव चट्टोपाध्याय ने तारापीठ में पूजा कर अपनी जीत की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें