7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा युवा मोरचा की परिवर्तन पदयात्रा पहुंची हुगली

हुगली. राज्य में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति, बंद होते उद्योग-धंधे और अन्य मुद्दों को लेकर भाजयुमो की ओर शुरू की गयी परिवर्तन पदयात्रा बुधवार को हुगली पहुंची, जहां कई स्थानों पर उसका स्वागत किया गया. उत्तरपाड़ा में भाजपा नेता पंकज सिंह, मनीष अग्रवाल, कोन्नगर में जसवंत सिंह, श्रीरामपुर में रणधीर राय, राकेश सिंह और श्रीरामपुर […]

हुगली. राज्य में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति, बंद होते उद्योग-धंधे और अन्य मुद्दों को लेकर भाजयुमो की ओर शुरू की गयी परिवर्तन पदयात्रा बुधवार को हुगली पहुंची, जहां कई स्थानों पर उसका स्वागत किया गया. उत्तरपाड़ा में भाजपा नेता पंकज सिंह, मनीष अग्रवाल, कोन्नगर में जसवंत सिंह, श्रीरामपुर में रणधीर राय, राकेश सिंह और श्रीरामपुर में राकेश सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. कोलकाता के सॉल्टलेक से मंगलवार को शुरू हुई यह पदयात्रा सिंगूर में जाकर संपन्न होगी.
बुधवार को पदयात्रा उत्तरपाड़ा से होते हुए श्रीरामपुर में जाकर ठहरी. लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करनेवाली पदयात्रा में हजारों की संख्या में भाजपा के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस पदयात्रा में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तुषारकांति घोष, विनय जायसवाल और भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष रूपा गांगुली शामिल हुईं. भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए ही केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियों को बंगाल में भेजा गया है. प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के पहले ही राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमराने लगी है. इसे ध्यान में रख कर केंद्र सरकार ने केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियों को पहले से भेज दिया है.

उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के मामले में पश्चिम बंगाल काफी पीछे चला गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता हासिल होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता को बेरोजगारी मुक्त करने का प्रलोभन दिया था, लेकिन सत्ता के करीब पांच वर्ष पूरे होने बाद भी राज्य में एक भी नया उद्योग नहीं लगा है. सिंगूर आंदोलन की आग ने बंगाल को वाम मोरचा के शासन को समाप्त कर तृणमूल को सत्ता में ले आया. तृणमूल के सत्ता में रहने के दौरान राज्य की क्या स्थिति है, लोग अच्छी तरह जान गये हैं. रूपा गांगुली ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि राज्य में चुनाव के मद्देनजर मोदीजी और ममता दीदी एक हो गये हैं, लेकिन मैं उन लोगों से कहना चाहती हूं कि हमारे नरेंद्र मोदी युवाओं को डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और स्टॉर्टअप इंडिया से जोड़ने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं.

हावड़ा से सिंगूर रवाना हुआ भाजयुमो का काफिला
हावड़ा. रोजगार की मांग, बंगाल में परिनर्तन और सोनार बांगला के निर्माण के लिए प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर आयोजित चार दिवसीय ‘सॉल्टलेक से सिंगूर चलो’ पदयात्रा का दूसरा चरण बुधवार को श्रीकृष्ण भवन, उत्तर हावड़ा से शुरू हुआ. मंगलवार को सॉल्टलेक से चली पदयात्रा का रात्रि विश्राम उत्तर हावड़ा के श्रीकृष्ण भवन में था. इस विशाल पदयात्रा का नेतृत्व भाजपा विधायक शमिक भट्टाचार्य, प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष तुषार कांति घोष, उपाध्यक्ष उमेश राय, उपाध्यक्ष इरशाद अहमद, भाजपा के प्रदेश सचिव संजय सिंह, भाजयुमो हावड़ा के जिला अध्यक्ष पिकलु दास, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, भाजपा के जिला महासचिव तारकनाथ साव, उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष विनय अग्रवाल कर रहे थे. जीटी रोड के रास्ते इस विशाल पदयात्रा को भाजपा समर्थकों का भरपूर समर्थन मिला. हर मोड़ पर ढोल-नगाड़ों एवं फूल-मालाओं के साथ भाजयुमो के नेताओं का स्वागत किया गया. इसी कड़ी में बेलुड़ मठ के पास भाजयुमो हावड़ा के जिला सचिव योगेश सिंह एवं जसवंत सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. पदयात्रा को सफल बनाने में पर्यवेक्षक हेमंत पाठक, शशिकांत साव, गौतम गोस्वामी, सूचित गोंड, ध्रुव अग्रहरि, सुरेंद्र जैन, गणेश साव, रवि साव, विशाल जायसवाल, राममिलन गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें