13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन का नहीं पड़ेगा प्रभाव : ज्योतिप्रिय

एक हजार कांग्रेस कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल कोलकाता : खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि तृणमूल को माकपा-कांग्रेस के गंठबंधन से कोई प्रभाव पड़नेवाला नहीं है. जनता जानती है कि राज्य में हमारी सरकार आने के बाद कितना विकास का काम हुआ है. जनता को हमारी सरकार पर पूरा भरोसा है. उन्होंने ये बातें मध्यमग्राम […]

एक हजार कांग्रेस कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल
कोलकाता : खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि तृणमूल को माकपा-कांग्रेस के गंठबंधन से कोई प्रभाव पड़नेवाला नहीं है. जनता जानती है कि राज्य में हमारी सरकार आने के बाद कितना विकास का काम हुआ है.
जनता को हमारी सरकार पर पूरा भरोसा है. उन्होंने ये बातें मध्यमग्राम स्थित तृणमूल भवन में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं . उन्होंने कहा कि कमजोर समझ कर ही तो किसी का सहारा लेना पड़ता है. गठबंधन कर चाहे जितना भी सरकार को गिराने की कोशिश कर लें.
विधानसभा चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी. बुधवार को तृणमूल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गंठबंधन से नाराज करीब एक हजार कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्र्रेस को छोड़ तृणमूल कांग्रेस शामिल हो गये. बैरकपुर से कांग्रेस के लोकसभा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके सम्राट तपादार के नेतृत्व में बैरकपुर समेत कई इलाकों के करीब एक हजार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ज्योतिप्रिय मल्लिक ने पार्टी का झंडा देकर तृणमूल में शामिल किया. सम्राट तपादार ने कहा कि कांग्रेस अपने सिद्धांतों से भटक गयी है.
बैरकपुर महकमा समेत जिले के कई इलाकों में कांग्रेस के लोग माकपा के साथ होनेवाले गंठबंधन से नाराज हैं. इसका नतीजा है कि आज कांग्रेसी कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हो रहें है. इस मौके पर पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास समेत कई तृणमूल नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें