7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू प्रकरण, छीना जा रहा छात्रों का हक : विमान

कोलकाता: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित देश के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश जारी है. भाजपा और आरएसएस की ओर शैक्षणिक संस्थानों में हस्तक्षेप किये जाने के अलावा विद्यार्थियों की वाक स्वाधीनता का हनन करने की कोशिश की जा रही है. यह आरोप राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु […]

कोलकाता: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित देश के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश जारी है. भाजपा और आरएसएस की ओर शैक्षणिक संस्थानों में हस्तक्षेप किये जाने के अलावा विद्यार्थियों की वाक स्वाधीनता का हनन करने की कोशिश की जा रही है.

यह आरोप राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने लगाया. वे रविवार को 13 वामपंथी दलों की ओर से महानगर में निकाली गयी विरोध रैली में शरीक हुए थे, जहां उन्होंने उपरोक्त बातें कही. रैली में जेेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार पर हमले का विरोध किया गया. रैली में माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, भाकपा के मंजू कुमार मजुमदार, एसयूसीआइ के सोमेन बसु, भाकपा (माले) के पार्थ घोष, समाजवादी पार्टी के श्यामधर पांडेय, युवा लीग के श्रीकांत सोनकर सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रैली भाषा उद्यान (सुरेंद्रनाथ पार्क) से निकाली गयी थी जो महानगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए महाजाति सदन के निकट समाप्त हुई. वहां वामपंथी नेताओं की ओर से पथ सभा भी की गयी. विमान बसु ने आरोप लगाया कि पूरे देश में लोगों के मतप्रकाश और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने की कोशिश जारी है, इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं. आश्चर्य की बात है कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी कुछ नहीं कहा जा रहा है.

शायद दोनों दलों के बीच अंदरूनी समझौता हो गया हो. माकपा नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का माहौल बिगाड़ने की कोशिश को राज्यवासी कभी नहीं स्वीकार करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि हर क्षेत्र में भाजपा नीत केंद्र सरकार का रवैया असहिष्णु है. जिसका विरोध वामपंथियों की ओर से लगातार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें