यह आरोप राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने लगाया. वे रविवार को 13 वामपंथी दलों की ओर से महानगर में निकाली गयी विरोध रैली में शरीक हुए थे, जहां उन्होंने उपरोक्त बातें कही. रैली में जेेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार पर हमले का विरोध किया गया. रैली में माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, भाकपा के मंजू कुमार मजुमदार, एसयूसीआइ के सोमेन बसु, भाकपा (माले) के पार्थ घोष, समाजवादी पार्टी के श्यामधर पांडेय, युवा लीग के श्रीकांत सोनकर सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
शायद दोनों दलों के बीच अंदरूनी समझौता हो गया हो. माकपा नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का माहौल बिगाड़ने की कोशिश को राज्यवासी कभी नहीं स्वीकार करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि हर क्षेत्र में भाजपा नीत केंद्र सरकार का रवैया असहिष्णु है. जिसका विरोध वामपंथियों की ओर से लगातार होगा.