कोलकाता : पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब ने शहर की एक अदालत के समक्ष आज एक अग्रिम जमानत याचिका दायर की। उनके बेटे सांबिया को गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी के दौरान हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक एक वायुसैनिक की मौत हो गयी थी.
शहर की सत्र अदालत के मुख्य न्यायाधीश शुभ्रा घोष ने अभियोजन वकील के अनुरोध पर सोहराब की याचिका पर सुनवाई 24 फरवरी तक स्थगित कर दी. अभियोजन वकील ने हलफनामा दाखिल किया है कि जांच अधिकारी ने जांच पहचान (टीआई) परेड करायी और उसकी केस डायरी उपलब्ध नहीं है.