परिवहन विभाग ने महानगर में 84 जगह टैक्सी पॉर्किंग के लिए चुना तो जरूर, लेकिन उसका बोर्ड अभी तक नहीं लगा है. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि हावड़ा और कोलकाता में पुलिस द्वारा टैक्सी चालकों को खिलाफ किये गये मामले को तुरंत वापस लेने के साथ-साथ सभी मुद्दों को लेकर सोमवार को यूनियन के पांच सदस्यों के साथ वह कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार जा रहे हैं. अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वहीं से 14-15 मार्च की राज्यव्यापी हड़ताल की घोषणा होगी. सम्मेलन में एटक के प्रदेश महामंत्री रंजीत गुहा, प्रदेश के संयुक्त सचिव कुमारेस कुंडू, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष एकराम खान के साथ प्रदीप पाठक, अवनीश शर्मा, मो मुश्ताक और शंकर यादव शामिल रहे.
Advertisement
14-15 मार्च को राज्य व्यापी टैक्सी हड़ताल
कोलकाता: टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म व मनमाने जुर्माना सहित विभिन्न मुद्दों पर एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी 14-15 मार्च को 48 घंटे की हड़ताल करने जा रही है. यह जानकारी कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक […]
कोलकाता: टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म व मनमाने जुर्माना सहित विभिन्न मुद्दों पर एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी 14-15 मार्च को 48 घंटे की हड़ताल करने जा रही है. यह जानकारी कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने दी.
एटक कार्यालय में रविवार को कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयुक्त सम्मेलन में टैक्सी चालकों को संबोधित करते हुए नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि हालांकि रिफ्यूजलवाले से हमें राहत मिली है, लेकिन अब भी हावड़ा और कोलकाता में पुलिस का जुर्म चरम पर है. साथ ही वेटिंग चार्ज इतना कम है कि हर दिन टैक्सी चालकों को 200 से 250 रुपये का नुकसान हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement