11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव-16: ममता मैजिक फिर चलेगा साल 2011 दोहराया जायेगा

सिलीगुड़ी: फिलहाल सिलीगुड़ी में तृणमूल पर काले बादल छाये हुए हैं. लेकिन ये काले बादल और ज्यादा दिन नहीं रहने वाले. आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ये हट जायेंगे.” यह दावा किया है दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सलाहकार कमेटी के अध्यक्ष व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने. आगामी विधानसभा चुनाव के […]

सिलीगुड़ी: फिलहाल सिलीगुड़ी में तृणमूल पर काले बादल छाये हुए हैं. लेकिन ये काले बादल और ज्यादा दिन नहीं रहने वाले. आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ये हट जायेंगे.” यह दावा किया है दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सलाहकार कमेटी के अध्यक्ष व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को स्थानीय नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह दावा किया.

श्री देव ने वरिष्ठ माकपा नेता और सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक को इस बार चुनावी पटकनी देना ही हमारा लक्ष्य है. इस बार ‘अशोक मॉडल’ नहीं, बल्कि ‘ममता मैजिक’ चलेगा. दीदी के जादू के बल पर ही सिलीगुड़ी में 2011 का विधानसभा चुनाव दोहराया जायेगा और सिलीगुड़ी के आकाश पर दोबारा तृणमूल की पताका लहरायेगी.

श्री देव ने कहा कि अशोक भट्टाचार्य को हराना मामूली बात है. इस बार के चुनाव में उन्हें खड़े-खड़े पटकनी दी जायेगी, लेकिन इसके लिए अभी से कमर कसने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आम लोगों को अधिक-से-अधिक संख्या में पार्टी से जोड़कर पार्टी की शक्ति और बढ़ाने को कहा. उन्होंने पार्टी के नीति-आदर्श-सिद्धांतों और ममता सरकार द्वारा बीते साढ़े चार सालों में सिलीगुड़ी महकमा के विधानसभा क्षेत्रों में किये गये विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी जन-जन पहुंचाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम एवं महकमा परिषद चुनाव की तरह ही इसबार भी तृणमूल को हराने के लिए विरोधी वाम मोरचा-कांग्रेस-भाजपा के बीच गुप्त गंठबंधन हुआ है. विरोधी अभी से ही साम-दाम-दंड-भेद के हथकंडे अपनाने के लिए जी-तोड़ तैयारी कर रहे हैं. श्री देव ने कार्यकर्ताओं को विरोधियों से डरने नहीं, बल्कि डट कर मुकाबला करने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाने एवं पार्टी के बूथ कार्यालय में पूरे समय तक डटे रहने की नसीहत भी दी. श्री देव ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से हों, तो सिलीगुड़ी के आकाश में तृणमूल की विजय पताका लहराने से कोई नहीं रोक सकता.

सम्मेलन के दौरान दार्जिलिंग जिला (समतल) के अध्यक्ष रंजन सरकार उर्फ राणा दे ने पार्टी का प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड ने जो वादा निगम की जनता से किया था, नौ महीने के दौरान एक भी पूरा नहीं किया, बल्कि टैक्स, म्यूटेशन फीस, जल कर, ट्रेड लाइसेंस फी में अस्वाभाविक वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. इन सभी मुद्दों के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार की सांप्रदायिक राजनीति व जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध तृणमूल का निरंतर आंदोलन और तेज किया जायेगा. सम्मेलन का संचालन कृष्णचंद्र पाल ने किया.

सम्मेलन में सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य, जिला उपाध्यक्ष नांटू पाल, संजय शर्मा, आलोक चक्रवर्ती, विकास सरकार, मदन भट्टाचार्य, संजय पाठक, निखिल सहनी, प्रदीप गोयल, जयप्रकाश कनौडिया, रंजनशील शर्मा, मंजूश्री पाल, शुक्ला देव, अरूप रतन घोष के अलावा भारी तादाद में नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें