Advertisement
यात्री का सामान गायब करते पकड़ा गया
कोलकाता : कोलकाता स्टेशन के वेटिंगरुम से एक यात्री का सामान लेकर भाग रहे एक चोर को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने धर दबोचा. आरोपी का नाम रिंकू कुमार (20) है. रिंकू उत्तर प्रदेश के गोंडा जिलेका रहने वाला बताया जाता है. आरपीएफ ने उसके पास से कई तरह की संदेहास्पद वस्तुएं बरामद किया […]
कोलकाता : कोलकाता स्टेशन के वेटिंगरुम से एक यात्री का सामान लेकर भाग रहे एक चोर को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने धर दबोचा. आरोपी का नाम रिंकू कुमार (20) है. रिंकू उत्तर प्रदेश के गोंडा जिलेका रहने वाला बताया जाता है. आरपीएफ ने उसके पास से कई तरह की संदेहास्पद वस्तुएं बरामद किया है.
आरपीएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रिंकू को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह कोलकाता स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित प्रथम श्रेणी के वेटिंगरुम में बैठे एक यात्री का सामान लेकर भाग रहा था. यात्रियों का शोरगुल सुनकर स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया. घटना की जानकारी देते हुए कोलकाता स्टेशन के इंस्पेक्टर विद्यु भूषण शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ट्रेनों में खासकर वेटिंगरुम में यात्रियों का सामान चोरी करता है.
रिंकू ने स्वीकार किया है कि वह दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत की ट्रेनों में चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह के लिए काम करता है. धर-पकड़ अभियान में एसआइ विनोद पांडे, एसआइ परिमल सरकार शामिल रहे. आरोपी को शनिवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे चार दिनों के रिमांड पर आरपीएफ को रखने निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement