Advertisement
मालदा : जमीन विवाद पर दो परिवारों में झड़प, तीन महिलाएं सहित छह लोग हुए जख्मी
मालदा: ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के बलातुली गांव में 21 कट्ठा जमीन पर दखल को लेकर दो परिवारों के बीच हुई झड़प में छह लोग जख्मी हो गये. इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर दोनों परिवारों की ओर से […]
मालदा: ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के बलातुली गांव में 21 कट्ठा जमीन पर दखल को लेकर दो परिवारों के बीच हुई झड़प में छह लोग जख्मी हो गये. इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर दोनों परिवारों की ओर से ओल्ड मालदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल रहमान शेख व उसके विरोधी घायल रेजाउल हक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार इन दोनों के घर के सामने 21 कट्ठे का एक खाली प्लॉट है. उस जमीन पर ये दोनों परिवार अपना दखल जमाते आ रहे हैं. इसे लेकर पिछले कई महीनों से दोनों परिवारों के बीच झड़पें भी होती रही हैं. रविवार की सुबह फिर इसी जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच कलह शुरू हुआ. धीरे-धीरे यह संघर्ष में तब्दील हो गया. दोनों परिवारों के सदस्यों ने लाठी, हंसिया, बांस आदि से एक-दूसरे पर जम कर हमला किया. इस संघर्ष में दोनों परिवारों के कुल छह लोग घायल हो गये.
रहमान शेख के गुट में सिर्फ रहमान शेख (34) घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से सबाना खातून (18), रेनुका बीबी (40), दुलाली बीबी (26), रेजाउल हक (24) व अनारूल हक (20) घायलों में शामिल हैं. ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने बताया कि दोनों परिवार की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement