इस जानकारी के बाद गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सेना के उन जवानों के सामने पेश किया जायेगा. उनके सामने इन आरोपियों की टीआइ परेड करायी जायेगी. इसमें पुलिस की तरफ से बताया गया कि इससे पुलिस को जांच में और भी मदद मिलेगी. क्योंकि पुलिस की जांच में कार ड्राइविंग सीट पर जिस आरोपी का नाम सामने आया है, सेना के जवानों द्वारा उसके पहचाने जाने पर पुलिस का पक्ष और भी मजबूत होगा.
इसके कारण पूरा मामला अदालत की जानकारी में रखकर यह कार्रवाई पूरी की जायेगी. इससे गिरफ्तार आरोपियों के अदालत से सुनवाई के दौरान बच निकलने का रास्ता बंद होगा और उन्हें जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सकेगी.