मालदा. बम बनाने वाले गिरोह को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमले की घटना घटी है़ जिले हरिहश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत भालुका ग्राम पंचायत की यह घटना है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, भालुका जंगल से सटे इलाके में गुप्त रूप से बम बनाने की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां कार्यवाही करने गयी थी़ इसी अभियान के दौरान बदमाशों ने हमला कर दिया़ जिसमें तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये हैं. घायल तीन पुलिसकर्मियों में एक का सिर फट गया है. उसे चांचल महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही हरिशचंद्रपुर थाना से विशाल पुलिस टीम इलाके में पहुंची. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुहम्मद इसलाम, मतिउर रहमान, अब्दुल बारेक, आरजाउल हक, मुजिबर रहमान, अबु जूबेहर व सुलेमान शेख को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में अबु जूबेहर चांचल-2 नंबर ब्लॉक के जलालपुर ग्राम पंचायत के कांग्रेस प्रधान अब्दुल वहाब का पुत्र है. साथ ही घायल पुलिसकर्मियों में दो एसआइ सायमन शेरपा व शोभन कर्मकार हैं. जबकि महाराणा नामक एक पुलिस कांस्टेबल का सिर फट गया है.
पुलिस ने बताया कि भालुका जंगल इलाके में 20 से 25 लोगों के बम बनाने के काम में शामिल रहने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मंगलवार की रात पांच से छह पुलिसकर्मियों की टीम अभियान पर निकली. घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने के साथ ही बदमाशों ने हमला बोल दिया. यहां तक कि पुलिस के ऊपर बम भी दागे गये. हमले की जानकारी हरिश्चंद्रपुर थाना को दी गयी़ पुलिस टीम की सहायता के लिये बड़ी संख्या में पुलिस वाले वहां गये. इसके बाद देररात तक पुलिस ने इलाके में अभियान चलाकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
इधर, जलालपुर ग्राम पंचायत के कांग्रेस प्रधान अब्दुल वहाब ने बताया कि वे उस इलाके के जनप्रतिनिधि हैं, लेकिन उनका बेटा कहां क्या करता है यह उनकी जानकारी में नहीं है. उनका कहना है कि अगर उनका बेटा किसी अपराधिक मामले में शामिल है तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई अवश्य करेगी. किसी बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करते उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी ने बताया कि इससे पहले भी प्रधान के बेटे का नाम बम बनाने के कांड में सामने आ चुका है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी़
इस बार गिरफ्तारी हो गयी. गिरफ्तार किये गये सातों का घर जलालपुर ग्राम पंचायत इलाके में है. इस गिरोह के अन्य लोगों की तालाश पुलिस कर रही है.