13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीर्थयात्रियों से पटे स्टेशन

कोलकाता : मकर संक्रांति के दौरान गंगासागर में पुण्य स्नान का लाभ लेने के बाद यात्री अब अपने घरों की तरफ रवाना हो रहे हैं. यात्रियों का हुजूम जहां बाबूघाट पहुंच रहा है वहीं हावड़ा और सियालदह स्टेशन भी तीर्थयात्री से पटा पड़ा है. हावड़ा स्टेशन का प्लेटफॉर्म हो या फिर स्टेशन के बाहर का […]

कोलकाता : मकर संक्रांति के दौरान गंगासागर में पुण्य स्नान का लाभ लेने के बाद यात्री अब अपने घरों की तरफ रवाना हो रहे हैं. यात्रियों का हुजूम जहां बाबूघाट पहुंच रहा है वहीं हावड़ा और सियालदह स्टेशन भी तीर्थयात्री से पटा पड़ा है. हावड़ा स्टेशन का प्लेटफॉर्म हो या फिर स्टेशन के बाहर का इलाका, सभी स्थानों पर तीर्थ यात्रियों को आराम करते या फिर अपनी ट्रेन की प्रतिक्षा करते देखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब आठ लाख यात्री हावड़ा स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.
हालांकि सुरक्षाकर्मी यात्रियों की भीड़ और किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए तैयार दिखे. हावड़ा और सियालदह स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. गौरतलब है कि सागर में स्नान के बाद हावड़ा व सियालदह स्टेशन पहुंच रहे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रसाशन ने अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है. दोनों ही स्टेशनों पर रेलवे द्वारा अतिरिक्त पूछताछ काउंटर के साथ अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गये हैं.
गौरतलब है कि 15 जनवरी को रात 11.55 बजे सियालदह स्टेशन से 03173 अप सियालदह-पटना गंगासागर मेला रवाना हुई थी वहीं 16 जनवरी को कोलकाता स्टेशन से गोरखपुर स्टेशन के लिए रात 11.55 बजे 03131 कोलकाता-गोरखपुर गंगासागर मेला स्पेशल ट्रेन रवाना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें