कोलकाता. दमदम सेंट्रल जेल के एक विचाराधीन कैदी की मौत का मामला प्रकास में आया है. मृत कैदी का नाम शेख राजा (39) बताया गया है. वह पार्क सर्कस इलाके का रहनेवाला था. लेकटाउन थाना की पुलिस ने उसे 42 दिन पहले एक डकैती मामले में लेकटाउन इलाके से हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.
इसके बाद से वह दमदम सेंट्रल जेल में था. पुलिस ने बताया कि वह टीबी से पीड़ित था. सुबह उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उसे दमदम सेंट्रल जेल अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, उसके पिता शेख अलताब हुसैन ने बताया कि उसकी मौत के बाद पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिवार को दी. उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को नहीं दी गयी थी.
वह गत 42 दिनों से लापता था. काफी तलाशी के बाद उसका कुछ पता नहीं चलने पर परिवार की ओर से उसके लापता होने की शिकायत पार्क सर्कस थाने में दर्ज करायी गयी थी. उसके पिता ने बताया कि पुलिस उसकी मौत का कारण टीबी रोग बता रही है, लेकिन वह टीबी से पीड़ित नहीं था, यदि वह टीबी से पीड़ित होता तो कैसे हथियार लेकर डकैती करता. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को जेल में पीट कर मारा गया है. उसकी पीठ और हाथ पर जख्म के निशान पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि वे दमदम थाने में उसकी हत्या की शिकायत दर्ज करायेंगे.