कोलकाता. सर्दियों में कुहासे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था जिसे मौसम के सामान्य होते ही फिर से शुरू करने का फैसला किया है. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस फिर से पहले की तरह ही शुरू किया जा रहा है.
यह सुविधा 15 जनवरी से 29 फरवरी तक पहले की तरह ही जारी रहेगी. 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 19,26 जनवरी को, जबकि 2,9,16 और 23 फरवरी को भुवनेश्वर स्टेशन से रवाना होगी, जबकि 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 20,27 जनवरी और 3,10,17 और 24 फरवरी को नयी दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी. इसी तरह 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 19,22,26 जनवरी और 2,5,9,12,16,19,23 और 26 फरवरी को पुरी स्टेशन से रवाना होगी.
बंद ट्रेन सेवा पूरे ने भी शुरू की
वहीं दूसरी ओर कुहासे कारण पूर्व रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था उन्होंने मौसम के सामान्य होते ही शुरू करने को घोषणा पूर्व रेलवे प्रशासन ने किया है. उक्त घोषणा फिलहाल 15 जनवरी से 29 फरवरी तक के लिए हुई है. जिन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु किया जा रहा है उसमें हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस,सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, भागलपुर-अानंद बिहार विक्रम शिला एक्सप्रेस है.