9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंत्री के कार्यक्रम में मंत्री अरूप राय व सांसद काकुली घोष दस्तीदार ने गिनायीं ममता की बनायीं रेल परियोजनाएं, प्रभु के सामने ‘दीदी’ का गुणगान

कोलकाता. पहले भी रेल के कई कार्यक्रम हुए हैं लेकिन यह पहला मौका था जब ममता सरकार के मंत्री और सांसद की उपस्थिति इस तरह से दिखी जो पहले कभी नहीं देखे को नहीं मिली थी. हावड़ा स्टेशन पर रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय और सांसद काकुली दस्तीदार […]

कोलकाता. पहले भी रेल के कई कार्यक्रम हुए हैं लेकिन यह पहला मौका था जब ममता सरकार के मंत्री और सांसद की उपस्थिति इस तरह से दिखी जो पहले कभी नहीं देखे को नहीं मिली थी. हावड़ा स्टेशन पर रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय और सांसद काकुली दस्तीदार पहुंचे.

दोनों ने रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को धन्यवाद दिया और अपना पूरा भाषण हिंदी में देकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. सांसद काकुली दस्तीदार ने रेलमंत्री को बंद पड़े दमदम-नोवापाड़ा मेट्रो परियोजना की याद दिलाते हुए कहा कि ममता बनर्जी के रेलमंत्री रहते दमदम-नोवापाड़ा का भी शिलान्यास किया गया उस पर भी रेलमंत्री को ध्यान देना चाहिए.

कोलकाता मेट्रो रेलवे में हरित ऊर्जा के बढ़ावा के लिए रेलमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा उन्होंने कहा कि रेलमंत्री रहते ममता बनर्जी ने सबसे पहले रेलवे में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की शुरुआत की थी. इसके साथ ही उन्होंने रेलमंत्री से आग्रह किया कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और पुख्ता की जाये. इस दौरान कृषि विपणन मंत्री लोगों को याद दिलाया कि 2009 में रेलमंत्री रहते ममता बनर्जी ने हावड़ा मैदान से सेक्टर पांच तक इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना को हरी झंडी दी थी. कई बार खटाई में पड़ने के बाद यह परियोजना आज एक बार फिर से शुरू हुई है, इसके लिए रेलमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं.

मंत्रीजी बोलते रहे और मैडम सोती रहीं….
शुक्रवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने जब मंच से भारतीय रेल की प्रगति के विभिन्न उपायों के साथ करोड़ों रुपये माल ढुलाई से प्राप्त होने की बात कर रहे थे, उसी वक्त इससे बेपरवाह दक्षिण पूर्व रेलवे की मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक गौरी सक्सेना झपकी लेती रहीं. रेलमंत्री के संबोधन से पहले शुरू हुआ यह सिलसिला उस वक्त तक चला, जब कार्यक्रम के समापन के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु मंच से उतरने लगे. कार्यक्रम के समाप्त होने पर कुछ लोगों ने मैडम को कार्यक्रम के समाप्त होने की सूचना दी.
ममता के रंग में रंगा दिखा रेलवे का पंडाल
कोलकाता. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को हावड़ा रेलवे स्टेशन से कई परियोजनाओं को हरि झंडी दिखा कर शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि रेल मंत्री के साथ ममता सरकार के कृषि व विपणन मंत्री अरूप राय और सांसद काकुली दस्तीदार ने भी इसमें हिस्सा लिया. काफी दोस्ताना माहौल में कृषि विपणन मंत्री अरूप राय और सांसद काकुली दस्तीदार से रेल मंत्री मिले. कार्यक्रम के बनाया गया पंडाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा नीला और सफेद रंग में होना भी चर्चा का विषय बना रहा.
अ‍भ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
हावड़ा. स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री कार्यक्रम के बाद ज्योंहि बाहर निकले न्यू कॉम्पलेक्स के गेट पर पहले से ही मौजूद रेलवे की परिक्षा दिये कुछ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन और नारे बाजी शुरू कर दिया. नारे बाजी कर रहे लोगों का आरोप था कि रेलवे की परिक्षा पास करने के बाद रेलवे की साईट पर नाम प्रकाशित होने के बाद भी उनकी नियुक्ती नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें