दोनों ने रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को धन्यवाद दिया और अपना पूरा भाषण हिंदी में देकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. सांसद काकुली दस्तीदार ने रेलमंत्री को बंद पड़े दमदम-नोवापाड़ा मेट्रो परियोजना की याद दिलाते हुए कहा कि ममता बनर्जी के रेलमंत्री रहते दमदम-नोवापाड़ा का भी शिलान्यास किया गया उस पर भी रेलमंत्री को ध्यान देना चाहिए.
कोलकाता मेट्रो रेलवे में हरित ऊर्जा के बढ़ावा के लिए रेलमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा उन्होंने कहा कि रेलमंत्री रहते ममता बनर्जी ने सबसे पहले रेलवे में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की शुरुआत की थी. इसके साथ ही उन्होंने रेलमंत्री से आग्रह किया कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और पुख्ता की जाये. इस दौरान कृषि विपणन मंत्री लोगों को याद दिलाया कि 2009 में रेलमंत्री रहते ममता बनर्जी ने हावड़ा मैदान से सेक्टर पांच तक इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना को हरी झंडी दी थी. कई बार खटाई में पड़ने के बाद यह परियोजना आज एक बार फिर से शुरू हुई है, इसके लिए रेलमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं.