Advertisement
रेलमंत्री कई परियोजनाओं का आज करेंगे शुभारंभ
पेपरलेस अनारक्षित टिकट बुकिंग मोबाइल एप्प का भी होगा उदघाटन कोलकाता : रेल मंत्री शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व, दक्षिण पूर्व और मेट्रो रेलवे की कई परियोजनाओं को एक साथ हरी झंडी दिखाएंगे. सुबह 10 बजे हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु […]
पेपरलेस अनारक्षित टिकट बुकिंग मोबाइल एप्प का भी होगा उदघाटन
कोलकाता : रेल मंत्री शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व, दक्षिण पूर्व और मेट्रो रेलवे की कई परियोजनाओं को एक साथ हरी झंडी दिखाएंगे. सुबह 10 बजे हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु पूर्व रेलवे के पेपरलेस अनारक्षित टिकट बुकिंग मोबाइल एप्प सिस्टम का उदघाटन करेंगे.
शुरुआत में यह सुविधा पूर्व रेलवे के सियालदह-नैहाटी, सियालदह-बारूइपुर, सियालदह-बारासात, हावड़ा-बैण्डेल एवं बैण्डेल-बर्दमान खंडों में उपलब्ध होगी. इस टिकट प्रणाली का लाभ इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा के साथ जीपीएस एनाबल्ड एंड्रॉयड मोबाइल फोन रखनेवाले व्यक्ति उठा पायेंगे. कोई भी यात्री इस सुविधा का लाभ रेलवे स्टेशन या रेल लाइन से 2 कि.मी. के अंदर इस्तेमाल कर सकेगा. इस सिस्टम से अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट खरीदे जा सकेंगे.
इसके साथ ही रेल मंत्री रिमोट द्वारा पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय रेल म्यूजियम हावड़ा में प्रथम वातानुकूलित इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के प्रदर्शन का भी उदघाटन करेंगे. इसके साथ ही वे दक्षिण पूर्व रेलवे की हावड़ा-यसवंतपुर साप्ताहिक वातानुकूलित एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे सुविधा वातानुकूलित एक्सप्रेस, पांसकुड़ा-दीघा ईएमयू का शुभारंभ करेंगे.
इसके साथ ही रेलमंत्री हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुविधा वातानुकूलित एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सुविधा वातानुकूलित एक्सप्रेस, सांतरागाछी-आमता ईएमयू, खड़गपुर-सांतरागाछी मेमू और रूपसा-भंजपुर डेमू नयी सेवाओं की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही दपूरे की चार ईएमयू लोकल ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
सुरंग खुदाई के काम की शुरुआत करेंगे रेलमंत्री
रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु हावड़ा स्टेशन से जहां पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे की कई परियोजनाओं का शुभारंभ व घोषणा करेंगे. वहीं वे इसी दौरान बहु-प्रतिक्षित ईस्ट-वेस्टे मेट्रो रेलवे की सुरंग खुदाई के लिए मशीन को नीचे करने का कार्य को भी प्रारंभ करने की घोषणा करेंगे.
इस दौरान रेलमंत्री रवींद्र सदन एवं रवींद्र सरोवर मेट्रो रेलवे स्टेशनों और एसी मेट्रो रेकों में हरित ऊर्जा पहल की शुरुआत भी करेंगे. कार्यक्रम में रेलवे ने राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी और इलाके के विधायक अशोक घोष को आमंत्रित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement