Advertisement
भटक रहीं दो लड़कियों को पहुंचाया घर
कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता के कारण सियालदह स्टेशन पर भटक रही दो लड़कियों को उनके घर पहुंचाया जा सका. लड़कियों के नाम सुमी खातुन (14) और प्रीति दास (17) बताये गये हैं. सुमी उत्तर 24 परगना जिले के सरदारपाड़ा की, जबकि प्रीति दास मुर्शिदाबाद जिले के धुलिया इलाके की रहनेवाली है. सुमी […]
कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता के कारण सियालदह स्टेशन पर भटक रही दो लड़कियों को उनके घर पहुंचाया जा सका. लड़कियों के नाम सुमी खातुन (14) और प्रीति दास (17) बताये गये हैं. सुमी उत्तर 24 परगना जिले के सरदारपाड़ा की, जबकि प्रीति दास मुर्शिदाबाद जिले के धुलिया इलाके की रहनेवाली है.
सुमी जहां अपने अभिभावकों की पिटाई के बाद घर से भागी थी, वहीं प्रीति दास रास्ता भटक कर कर सियालदह स्टेशन पहुंच गयी. सियालदह स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर एसपी गुप्ता ने बताया कि दोनों लड़कियां चार जनवरी की रात 11 बजे के बाद सियालदह स्टेशन पर भटकती हुईं आरपीएफ अधिकारियों को मिली थीं. दोनों लड़कियों से घर का नंबर लेनेके बाद उनके घरवालों को सूचित किया गया.
मंगलवार सुबह दोनों लड़कियों को उनके घरवालों के हवाले कर दिया गया. आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के उत्तर 24 परगना की रहनेवाली सुमी खातुन अपनी मां से मार खाने के बाद लोकल ट्रेन में सवार होकर सियालदह स्टेशन पहुंच गयी. रात के वक्त स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 पर अकेली लड़की टहलता देख ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ एसआई डी कुमार ने पूछताछ की तो पता चला कि वह घर से भाग कर सियालदह स्टेशन पहुंची थी.
आरपीएफ अधिकारियों ने लड़की से उसके घर का नंबर पूछने के बाद उसकी मां रहीमा खातुन को घटना की जानकारी दी. एक जनवरी को भी बर्दमान स्टेशन पर आरपीएफ को पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में एक 20 वर्षिया युवती मिली थी, जो अपने घर से भाग रही थी. आरपीएफ ने लड़की को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement