10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसडब्ल्यू को सरकार हर तरह से मदद करेगी : ममता

शालबनी में जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड का शिलान्यास खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर के शालबनी स्थित 134 एकड़ फैली जमीन पर 800 करोड़ रुपये के निवेश से बन रहे जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड के प्लांट का शिलान्यास बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस मौके पर जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, निदेशक पार्थ जिंदल, […]

शालबनी में जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड का शिलान्यास
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर के शालबनी स्थित 134 एकड़ फैली जमीन पर 800 करोड़ रुपये के निवेश से बन रहे जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड के प्लांट का शिलान्यास बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस मौके पर जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, निदेशक पार्थ जिंदल, संगीता जिंदल, कंपनी के सीइओ अनिल कुमार पिल्लई सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कच्चा माल नहीं मिलने के कारण इस जगह पर स्टील प्लांट तैयार नहीं हो सका, लेकिन सीमेंट फैक्टरी बनाने में सरकार हर तरह की मदद करने को तैयार है. इलाके के लोग धैर्य रखें, विकास होगा. कंपनी को 571 लोगों ने जमीन दी है. उनमें से 85 लोगों को नौकरी मिल गयी है. जल्द ही बाकी लोगों को भी नौकरी मिलेगी. वहीं, सज्जन जिंदल ने कहा कि आज हम शालबनी में बीज बो रहे हैं, जल्द ही यहां जंगल बनेगा अर्थात आज सीमेंट फैक्टरी का शिलान्यास कर रहे हैं, भविष्य में पावर प्लांट, पेंट फैक्टरी और स्टील प्लांट लगाने का इरादा है.
कंपनी के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि बंगाल में नयी यात्रा की शुरुआत से हम बेहद खुश हैं. हमारा लक्ष्य उत्पादन क्षमता को मैजूदा 5.9 एमटी से बढ़ा कर तीन वर्षों में 20 एमटी करना है. हम लोग आसपास के 23 गांवों की देखभाल कर रहे हैं. इलाके का विकास करना भी हमारा मकसद है.
दूसरी और, सीमेंट फैक्टरी का शिलान्यास होने से और 12महीने में कंपनी तैयार हो जाने का आश्वासन मिलने से जमीनदाता काफी खुश हैं. मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान इलाके में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें