इंटरनेशनल रियल एस्टेट कंसल्टेंसी जेएलएल द्वारा तैयार की गयी इस सुपर सिटी सूची में भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई को 22वीं रैंक दी गयी है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 24वां स्थान मिला है. सूची में प्रथम पायदान पर जापान की राजधानी टोक्यो है. दूसरे नंबर पर न्यूयॉर्क, तीसरे पर लंदन और चौथे पर पेरिस है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 30 शहरों में सीमा पार निवेश का 64 फीसदी आता है. इन शहरों के प्रति व्यावसायिक आकर्षण है. ये आर्थिक और रियल एस्टेट में ताकतवर हैं.
Advertisement
दुनिया के 30 सुपर शहरों में कोलकाता नहीं
नयी दिल्ली: दुनिया के सबसे ताकतवर, उत्पादक और संपर्कवाले 30 शहरों में दो भारतीय शहर दिल्ली और मुंबई के भी नाम हैं. हैरानी की बात यह है कि इस सूची में कोलकाता का नाम नहीं है. आजादी के बाद औद्योिगक व तेजी से विकास करनेवाले शहरों की सूची में टॉप पर रहनेवाला कोलकाता धीरे-धीरे इतना […]
नयी दिल्ली: दुनिया के सबसे ताकतवर, उत्पादक और संपर्कवाले 30 शहरों में दो भारतीय शहर दिल्ली और मुंबई के भी नाम हैं. हैरानी की बात यह है कि इस सूची में कोलकाता का नाम नहीं है. आजादी के बाद औद्योिगक व तेजी से विकास करनेवाले शहरों की सूची में टॉप पर रहनेवाला कोलकाता धीरे-धीरे इतना पिछड़ते गया िक अब सुपर-30 की सूची से भी वह बाहर हो गया है.
टॉप-10 इंप्रूवर्स में मुंबई : रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई का नाम टॉप-10 इंप्रूवर सिटीज में भी है. ये वे शहर हैं, जिनका व्यावसायिक आकर्षण अधिक है और इन्होंने इस श्रेणी में पिछले साल की तुलना में और सुधार किया है. जिन अन्य शहरों में अपने व्यावसायिक आकर्षण में सुधार किया है, उनमें मिलान (इटली), इस्तांबुल (तुर्की), तेहरान (ईरान), मैड्रिड (स्पेन), काहिरा (मिस्र), रियाद (सऊदी अरब), लागोस (नाइजीरिया), जकार्ता (इंडोनेशिया) और जेद्दाह (सऊदी अरब) शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन वर्षों में इन शहरों ने सात प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर हासिल की. जेएलएल के मुताबिक ग्लोबल कारपोरेशन के लिए एक हब के रूप में मुंबई ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है. दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों के मुख्यालय मुंबई में हैं. पिछले 10 सालों में कंपनियों के मुख्यालय में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement