कोलकाता: पांच दिसंबर से संसद में शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. इस संबंध में चर्चा करने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में नवान्न भवन में पार्टी सांसदों की बैठक हुई.
बैठक में मुख्यमंत्री ने सांसदों को लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से पहले सांसद कोटे की राशि खत्म करने का निर्देश दिया. सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के लिए जो भी योजनाएं तैयार की हैं, उन पर अधिसूचना के पहले ही कार्य शुरू करना होगा. प्रत्येक योजना को निश्चित समय-सीमा में खत्म करना होगा.
बैठक के बाद संसद में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक व सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा कि शीतकालीन अधिवेशन में तृणमूल के स्टैंड को लेकर बैठक में चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का समर्थन नहीं करने का निर्देश दिया है. बैठक में तृणमूल के तीन बागी नेता सौमेन मित्र, कबीर सुमन व कुणाल घोष को छोड़ कर सभी सांसद उपस्थित रहे.