कोलकाता: शादी का प्रलोभन देकर अपनी प्रेमिका से लाखों के गहने लेकर एक प्रेमी फरार हो गया. घटना गरियाहाट इलाके के पास एक ज्वेलरी शॉप की है. काफी इंतजार करने के बाद अंत में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी. गरियाहाट थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
क्या है मामला
कल्याणी की रहनेवाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विवाह के लिए उसने काफी जगह विज्ञापन दिया था. विज्ञापन देखकर एक युवक ने उसके घर के नंबर पर फोन कर उससे संपर्क बनाना शुरू किया. कुछ ही दिनों की बातचीत में दोनों अच्छे दोस्त बन गये.
माप लेने के बहाने उतरवा लिये गहने
इस दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और मोबाइल पर बातें करने लगा. फोन में आरोपी के भाई ने जल्द सगाई करने की बात कही. इससे पहले पीड़िता के जेवरात की नाप लेने के लिए उसे जेवरात के साथ गरियाहाट बुलाया गया. पीड़िता मंगलवार को गरियाहाट में एक ज्वेलरी दुकान के पास पहुंची. वहां युवक ने उससे मिलकर उसके करीब चार भरी जेवरात उतरवा लिये. उसे वहीं खड़ा रहने को कह कर ज्वेलरी की माप के लिए पास की दुकान में चला गया. जब युवक काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटा, तो पीड़िता ने पुलिस से उसकी शिकायत की. पुलिस शातिर बदमाश की तलाश कर रही है.