कोलकाता. महानगर की दो जगहों में रविवार शाम को आग लग गयी. इसमें कहीं क्रेन तो कहीं पंपिंग स्टेशन क्षतिग्रस्त हुआ है. पहली घटना खिदिरपुर डक के छह नंबर गेट के अंदर शाम छह बजे के करीब घटी. यहां एक क्रेन में आग लग गयी. आग लगने की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गयी, जिसके बाद छह इंजनों की मदद से शाम सात बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया.
इसमें क्रेन के एक हिस्से को काफी क्षति पहुंची है. आग लगने का प्राथमिक कारण क्रेन में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है.
इसके कारण काफी देर तक डक के अंदर श्रमिक आतंकित थे. आग लगने की दूसरी घटना टेंगरा इलाके के पगलाडांगा स्थिति केसीएम पंपिंग स्टेशन के अंदर घटी. जानकारी पाकर दमकल के दो इंजन वहां पहुंचे और एक घंटे में आग को काबू में किये. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस आग में पंपिंग स्टेशन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.