17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त आयोग से मांगी बकाया कोयला रॉयल्टी

कोलकाता: राज्य सरकार ने वित्त आयोग से बकाया कोयला रॉयल्टी का भुगतान करने की मांग की है. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने इस संबंध में वित्त आयोग को दो बार पत्र भी भेजा है, लेकिन अभी तक आयोग की ओर से पत्र का जवाब नहीं आया है. कोयला रॉयल्टी के संबंध में राज्य […]

कोलकाता: राज्य सरकार ने वित्त आयोग से बकाया कोयला रॉयल्टी का भुगतान करने की मांग की है. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने इस संबंध में वित्त आयोग को दो बार पत्र भी भेजा है, लेकिन अभी तक आयोग की ओर से पत्र का जवाब नहीं आया है.

कोयला रॉयल्टी के संबंध में राज्य सरकार का केंद्र पर 8000 करोड़ रुपये से अधिक कोयला रॉयल्टी का बकाया है. मंगलवार को विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.

श्री मित्र ने बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान कोयला से अधिभार के दौरान राज्य सरकार ने 1392.32 करोड़ रुपये राजस्व उगाही का लक्ष्य रखा था. बाद में इसे संशोधित कर 2167.72 करोड़ रुपये किया गया, लेकिन राज्य सरकार को इस वर्ष 1566.92 करोड़ रुपये का राजस्व कोयला अधिभार से प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय एजेंसियों इस्टर्न कोलफील्ड व भारत कुकिंग कोल लिमिटेड पर राजस्व उगाही के लिए आश्रित है. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने केंद्र सरकार से कोयला रायल्टी की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि चूंकि राज्य सरकार कोयला पर अधिभार लेती है. इस कारण वह रॉयल्टी की हकदार नहीं है. हालांकि सर्वोच्च न्यायालय का इस बाबत में फैसला भी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह सोच गलत है. राज्य का केंद्र पर कोयला रॉयल्टी के बाबत 8000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है. इसके भुगतान के लिए वित्त आयोग को राज्य सरकार ने पत्र भी लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें