कोलकाता: शिक्षा का आंगन आज किस कदर प्रदूषित हो गया है, इसका ताजा उदाहरण प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में देखने को मिला. यहां बीएससी प्रथम वर्ष का एक छात्र परीक्षा हॉल में शराब पीकर आ गया. विश्वविद्यालय में सेमिस्टर की परीक्षा चल रही थी. मामला सामने आने के बाद उक्त विद्यार्थी को विश्वविद्यालय ने एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया. घटना एक हफ्ते पहले की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इकोनॉमिक्स विभाग के प्रथम वर्ष का एक विद्यार्थी सेमिस्टर की परीक्षा देने विश्वविद्यालय पहुंचा था. परीक्षा हॉल में परीक्षक को उसके अद्भुत आचरण पर संदेह हुआ. उन्हें लगा कि उसकी तबीयत खराब है. हालांकि थोड़ी ही देर में स्थिति स्पष्ट हो गयी कि परीक्षार्थी ने शराब पी है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी गयी.
विद्यार्थी के अभिभावक को बुलाया गया और छात्र को एक वर्ष के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया. रजिस्ट्रार प्रबीर दासगुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में ऐसी हरकतो ंको बरदाश्त नहीं किया जा सकता. डीन ऑफ स्टूडेंट्स देवश्रुती रायचौधरी ने बताया कि ऐसी घटना प्रेसिडेंसी में पहले कभी नहीं हुई. भविष्य में भी ऐसी घटना न हो, इसके लिए ही यह निर्णय लिया गया है.
इधर, दोषी विद्यार्थी के सहपाठियों ने बताया कि उक्त विद्यार्थी अवसादग्रस्त है. निजी जीवन में उसे काफी तनाव का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए ही उसने शराब का सहारा लिया. इस पर विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इसी लिए उक्त छात्र को केवल निलंबित किया गया है, बहिष्कृत नहीं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले कैंपस में नशा करने या दीवार पर अश्लील शब्द लिखने का मामला सामने आया है. हालांकि ऐसा पहला मौका है, जब परीक्षा हॉल में विद्यार्थी को शराब के नशे में पाया गया.