कोलकाता: सीमा शुल्क अधिकारियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज 1.19 करोड़ रुपए मूल्य का 3.5 किलोग्राम सोना बरामद किया. सीमा शुल्क सहायक आयुक्त आर एस मीणा ने कहा कि सोना अलग अलग पैकेटों में था और मुंबई से एक कूरियर कंपनी द्वारा अवैध तरीके से भेजा गया था.
मीणा ने कहा कि कूरियर कंपनी के कार्गो की जांच में संदेह होने पर पैकेटों को खोल कर देखा तो उनमें सोना मिला. पिछले एक महीने में सीमा शुल्क अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर छह बार सोना बरामद किया है.