Advertisement
शंकुदेव को सीबीआइ की चेतावनी
कोलकाता : तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंकुदेव पंडा बुधवार को सीबीआइ दफ्तर के बाहर पत्रकारों को देखते ही मुंह छुपा कर वहां से निकल गये. उन्हें देखने के बाद पत्रकार सारधा मामले में उनकी संलिप्तता के बारे में उनका बयान लेने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वह बिना कुछ बताये वहां से […]
कोलकाता : तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंकुदेव पंडा बुधवार को सीबीआइ दफ्तर के बाहर पत्रकारों को देखते ही मुंह छुपा कर वहां से निकल गये. उन्हें देखने के बाद पत्रकार सारधा मामले में उनकी संलिप्तता के बारे में उनका बयान लेने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वह बिना कुछ बताये वहां से निकल गये.
उन्हें सोमवार को फिर से सीबीआइ दफ्तर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सारधा मामले में हाल ही में एक बार पूछताछ करने के दौरान शंकुदेव पंडा के जवाब से सीबीआइ की टीम संतुष्ट नहीं हुई थी. इसके बाद अधिकारियों ने बैंक व अन्य कागजात के साथ उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था. उसके बाद शंकुदेव पंडा कब सीबीआइ दफ्तर आ रहे हैं, इस बारे में उन्होंने अधिकारियों को फोन पर किसी तरीके से भी इसकी जानकारी नहीं दी थी. इसके बाद सीबीआइ की तरफ से उनकी तलाशी शुरू हुई.
बुधवार दोपहर सीबीआइ मुख्यालय सीजीअो काॅम्प्लेक्स के बाहर अचानक शंकुदेव पंडा अपनी निजी गाड़ी में पहुंचे. वहां से शंकुदेव ने सीबीआइ अधिकारियों को उन्होंने फोन कर कागजात के साथ पहुंचने की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक इस पर सीबीआइ की तरफ से उन्हें चेतावनीभरे स्वर में बताया गया कि सीबीआइ दफ्तर जब-तब आने का जगह नहीं है. पहले से इसकी जानकारी देकर अगर वे सीबीआइ दफ्तर पहुंचते तो सीबीआइ पूछताछ की कार्रवाई के लिए पहले से तैयार रहती.
लिहाजा बुधवार को उनसे पूछताछ नहीं होगी और वे वापस लौट जायें और सोमवार को सभी कागजात के साथ अधिकारियों के पास आये. इस जानकारी के बाद शंकुदेव सीबीआइ दफ्तर के बाहर से ही वापस लौट गये. पत्रकारों ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन वे बिना कोई जवाब दिये उल्टे पांव वहां से चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement