15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैट से मार कर शिक्षक ने छात्र का सिर फोड़ा

कोलकाता. प्रश्न का उत्तर न दे पाने पर एक छात्र के सिर पर बैट से मार कर शिक्षक ने उसका सिर फोड़ दिया. घटना राजारहाट के एक निजी अंग्रेजी मीडियम आवासीय स्कूल की है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्र के परिजनों ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी. आरोप है कि सोमवार को घटी […]

कोलकाता. प्रश्न का उत्तर न दे पाने पर एक छात्र के सिर पर बैट से मार कर शिक्षक ने उसका सिर फोड़ दिया. घटना राजारहाट के एक निजी अंग्रेजी मीडियम आवासीय स्कूल की है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्र के परिजनों ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी.

आरोप है कि सोमवार को घटी इस अमानवीय घटना को शुरू में स्कूल प्रबंधन ने दबाने का प्रयास किया. आरोपी शिक्षक ने छात्र को घटना के बारे में घर में न बताने के लिए डराया-धमकाया भी. लेकिन जब परिवारवालों के घटना की जानकारी मिली तो उनकी तरफ से काफी शोर-गुल मचाया गया और स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाया गया. स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक देवज्योति दास को घटना के चार दिन बाद शुक्रवार को निलंबित कर दिया. देरी से कदम उठाने पर प्रबंधन पर भी सवाल उठा है.

परिवार का आरोप है कि 30 नवंबर की रात स्कूल के होस्टेल में पढ़ाई के दौरान स्कूल के शिक्षक ने 13 वर्षीय सहीन मंडल से भैतिक विज्ञान का एक सवाल पूछा. वह उक्त प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाया. इस पर क्रोधित होकर स्कूल के शिक्षक देवज्याेति दास ने उसके सिर पर टूटे हुए एक बैट से प्रहार किया, जिससे उसका सिर फट गया. उसे बागुईहाटी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसके सिर में पांच सिलाई करनी पड़ी.
उक्त स्कूल में महीने में एक बार ही घर के लोगों के साथ छात्रों को मिलने दिया जाता है. इसीलिए स्कूल ने घटना को दबाने की पूरी कोशिश की. लेकिन पीड़ित के एक सहपाठी ने देगंगा स्थित उक्त छात्र के परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. परिवार के लोगों का आरोप है कि स्कूल जाने पर प्रबंधन ने उन्हें कुछ भी नहीं बताना चाहा.

इसके बाद घायल छात्र को उसके घर भेज दिया गया. घर आने के बाद छात्र ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया. छात्र के परिवार ने शुक्रवार को राजारहाट थाने में आरोपी शिक्षक और होस्टेल वार्डेन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. परिवारवालों का कहना है कि घटना के बाद से छात्र इतना डर गया है कि वापस स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं जाना चाहता है. इधर, राजारहाट थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें