27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदालत में फिर पेशी के दौरान भड़के कुणाल घोष, कहा अब कैप्टन को बुलाये सीबीआइ

कोलकाता: सारधा घोटाला मामले में सीबीआइ सिर्फ छोटे मोहरे को नहीं पूछताछ कर अब इस खेल के कैप्टन को बुलाये. सारधा मामले में सीबीआइ द्वारा शंकुदेव पंडा से पूछताछ को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने कहा कि अब तक सारधा के मुनाफे के मैच में जिसने बोलिंग की, फिल्डिंग […]

कोलकाता: सारधा घोटाला मामले में सीबीआइ सिर्फ छोटे मोहरे को नहीं पूछताछ कर अब इस खेल के कैप्टन को बुलाये. सारधा मामले में सीबीआइ द्वारा शंकुदेव पंडा से पूछताछ को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने कहा कि अब तक सारधा के मुनाफे के मैच में जिसने बोलिंग की, फिल्डिंग की, बैटिंग की, सीबीआइ उन सभी को बुला रही है.

अब समय आ गया है कि सीबीआइ के अधिकारी इस टीम के कप्तान को भी बुलाकर पूछताछ करें. कुणाल ने कहा कि सारधा मामले में शंकु ने जो रुपये लिये हैं, वे किस नेता के कहने पर लिये हैं. सीबीआइ इसका पता भी लगाये. बड़ी मछली की गिरफ्तारी की मांग पर मैंने कई बार जेल में अनशन किया है.

अब सीबीआइ की जांच की गति तेज हुई है. उम्मीद है कि जल्द बड़ी मछली तक सीबीआइ पहुंचेगी. उनका कहना है कि बिना बड़ी मछलियों से पूछताछ के सीबीआइ इस मामले को सुलझा नहीं सकती. इसके कारण जल्द ही वह इस प्रकिया को भी पूरी करे. दूसरी तरफ, अदालत में सारधा मामले की सुनवाई के दौरान कुणाल घोष की जेल हिरासत की सीमा 14 दिनों के लिए और भी बढ़ा दी. कुणाल घोष की अगली पेशी 17 दिसंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें