बिजली नहीं होने से आपातकालीन ऑपरेशन रोकना पड़ा. सभी वार्डों में अंधकार होने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, सुबह 10.30 बजे आउटडोर में रोजाना की तरह रोगियों की भारी भीड़ थी. अचानक धमाका हुआ व बिजली के तार से आग की चिंगारी निकलने लगी. धमाके से आउटडोर में बैठे मरीजों के साथ-साथ डॉक्टर भी भागने लगे. इस दौरान भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. भागने में मरीज के साथ-साथ डॉक्टर भी गिर कर घायल हो गये. आनन-फानन में बिजली सेवा बंद किया गया. बिजली गुल होने से हालात आैर अधिक भयावह हो गयी.
इमरजेंसी से लेकर पूरे वार्ड में अंधकार छा गया. अस्पताल में जेनरेटर की सुविधा नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी. आखिरकार एक घंटे बाद बिजली सेवा बहाल हो सकी. अस्पताल अधीक्षक सुदीप काड़ार ने बताया कि बिजली एक घंटे तक नहीं थी, जिसके कारण मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी. अस्पताल में जेनरेटर की सुविधा अब रखी जायेगी.