11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना बीएसएफ का 51वां स्थापना दिवस

कोलकाता. बेहद उतार-चढ़ाव वाले 50 वर्ष के लंबे सफर को पूरा कर बीएसएफ ने 51 वें साल में कदम रख दिया है. एक दिसंबर 1965 को बीएसएफ का गठन हुआ था. उसकी याद में मंगलवार को सॉल्टलेक स्थित बीएसएफ कैंपस में साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ अपना 51वां […]

कोलकाता. बेहद उतार-चढ़ाव वाले 50 वर्ष के लंबे सफर को पूरा कर बीएसएफ ने 51 वें साल में कदम रख दिया है. एक दिसंबर 1965 को बीएसएफ का गठन हुआ था. उसकी याद में मंगलवार को सॉल्टलेक स्थित बीएसएफ कैंपस में साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ अपना 51वां स्थापना दिवस मनाया.
डीआइजी/पीएसआे एवं साउथ बंगाल फ्रंटियर के कार्यवाहक आइजी राजेश गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. साथ ही डीआइजी आरपीएस जसवाल एवं साउथ बंगाल फ्रंटियर के वरिष्ठ अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व पूर्व अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस मौके पर कार्यवाहक आइजी राजेश गुप्ता ने साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के सभी अधिकारियों व जवानों को बधाई दी. गौरतलब है कि साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के आइजी संदीप सालुंके को इस अवसर पर नयी दिल्ली के चावला कैंप में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें