Advertisement
सारधा मामले में फंसे पार्टी नेता से ममता ने झाड़ा पल्ला, व्यक्ति चोर होने से दल चोर नहीं होता : ममता
कोलकाता: 18 सरकारी योजनाओं का शिलान्यास करने आमता पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछली वाम व वर्तमान केंद्र सरकार की जम कर आलोचना की. वहीं उन्होंने सारधा घोटाले में फंसे तृणमूल कांग्रेस के नेता का नाम लिये बिना कहा कि व्यक्ति चोर होने से दल चोर नहीं होता. किसी की चोरी के लिए दल जिम्मेवार […]
कोलकाता: 18 सरकारी योजनाओं का शिलान्यास करने आमता पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछली वाम व वर्तमान केंद्र सरकार की जम कर आलोचना की. वहीं उन्होंने सारधा घोटाले में फंसे तृणमूल कांग्रेस के नेता का नाम लिये बिना कहा कि व्यक्ति चोर होने से दल चोर नहीं होता. किसी की चोरी के लिए दल जिम्मेवार नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर को आमता फुटबाल मैदान में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रही थीं.
इलाज में लापरवाही होने से मिलेगी सजा
मुख्यमंत्री ने एसएसकेेएम अस्पताल में दो शिशुओं की मौत व नर्स की लापरवाही से एक सरकारी अस्पताल में बच्चे का अंगुली कट जाने के मामले में कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा : इलाज में लापरवाही बरतने से मैं कार्रवाई करूंगी. दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. मानवीय भूल से किसी की जान चली जाये, यह कदापि मुझे बरदाश्त नहीं होगा. मुझे आश्चर्य होता है कि कुछ राजनैतिक दल के नेता ऐसी घटना को लेकर गंदी राजनीति करते हैं.
केंद्र सरकार की दोहरी नीति
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि चेन्नई में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी, सात दिनों के अंदर केंद्र सरकार ने 900 करोड़ रुपये राहत कोष में दे दिये. बाढ़ बंगाल में भी आयी थी. कई हजार लोग तबाह हो गये. उनके घर उजड़ गये. बंगाल में मौसम भी बदल गया, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से एक कौड़ी भी नहीं मिली. केंद्र सरकार की यह दोहरी नीति मेरी समझ के बाहर है. सीएम ने कहा कि 28 हजार करोड़ रुपये टैक्स केंद्र हमसे छीन लेती है. यह कर्ज वाममोरचा सरकार की देन है, बावजूद इसके मैं राज्य की विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हूं.
आमता में बनेगा स्टेडियम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक साथ 18 योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि आमता में अत्याधुनिक स्टेडियम बनाया जायेगा. इसके लिए क्रीड़ा विभाग की ओर से 50 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. उन्होंने कहा कि हावड़ा जिले के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सरकार की योजना है कि सभी छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल बांटी जाये, ताकि उन्हें स्कूल पहुंचने में देर न हो. साइकिल बांटने का काम पूरे जिले में शुरू भी हो चुका है. हावड़ा शहर को जापान के योकोहामा जैसा बनाने की योजना बनायी गयी है. जल्द ही मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती जापान जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement