निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतीन घोष ने कहा है कि अगर डेंगू पर नियंत्रण के लिए बरानगर नगरपालिका हम लाेगों से किसी भी प्रकार की मदद मांगता है तो हमलोग सहायता के लिए तैयार हैं. कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत डेंगू, मलेरिया इत्यादि मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, जिसमें कोलकाता नगर निगम एवं आसपास की 11 नगरपालिकाआें के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए थे.
इसके बावजूद अगर बरानगर में डेंगू का प्रकोप इस तरह से बढ़ रहा है, तो वहां कोई कमी जरूर है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की देखरेख में डेंगू पर नियंत्रण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. प्रत्येक नगरपालिका के लिए अलग से बजट भी है. इसके बावजूद जरूरत पड़ने पर कोलकाता नगर निगम मदद के लिए तैयार है.