शिकायत में पुलिस को उसने बताया कि जोधपुर पार्क में वे अपनी पत्नी के साथ एक फ्लैट में रहते है. उनका बेटा और बेटी दोनों लंदन में रहते हैं. लेक व्यू इलाके में उनका एक अन्य फ्लैट है, जो बंद पड़ा रहता है. बीच-बीच में वे वहां आवाजाही करते हैं. अगस्त महीने में उसने एक बैग में 25 लाख रुपये इस फ्लैट में रखे थे. इसके बाद वह वहां से लंदन अपने बेटे के पास रहने चले गये.
प्राथमिक जांच में पुलिस ने देखा कि रुपये ले भागने के लिए बदमाशों ने ना तो दरवाजा और नां हीं खिड़कियां तोड़ी है. फ्लैट के अंदर प्रवेश करने के सारे रास्ते सुरक्षित हैं. इस जांच के बाद पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि फ्लैट का नकली चाभी बनाकर वहां से रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश भाग निकले होंगे. पुलिस को शक है कि किसी नजदीकी व्यक्ति की जानकारी पाकर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस ने प्राथमिक जांच के लिए वहां के केयरटेकर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.