कोलकाता. इस वर्ष दुर्गापूजा में पंडालों की हाइट को लेकर देशप्रिय पार्क पूजा को बंद करने के अपने फैसले के बाद अपनी किरकिरी करवा चुकी कोलकाता पुलिस अब काली पूजा में इस तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. मंगलवार को महानगर के कलामंदिर सभागार में महानगर से सभी पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक में पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ का निर्देश कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा था.
सूत्रों के मुताबिक कालीपूजा में प्रतिमा व मंडप की हाइट को लेकर लागू कानून को मानकर पूजा करने का निर्देश पुलिस आयुक्त ने सभी पूजा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को दिया है. इस दिन बैठक में सभी पूजा कमेटी के सदस्यों से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी और उनका जल्द समाधान करने का स्थानीय थाने के प्रभारियों को निर्देश दिया.
सीपी ने थाना प्रभारियों से भी कहा कि प्रतिमा व मंडप की ऊंचाई पर विशेष ध्यान दें. कोर्ट के निर्देश का कभी भी उल्लंघन ना हो, इसका वे ध्यान रखे. इस दिन सीपी ने कहा कि कोलकाता पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी निर्देश को मानकर पूजा करने वाले पूजा कमेटियों को इस बार पुरस्कृत किया जायेगा. प्रत्येक विभाग से दो पूजा कमेटियां इसके लिए चूने जायेंगे. इसके अलावा काली पूजा में प्रतिबंधित पटाखे को फोड़ने वालों पर कार्रवाई में पुलिस की मदद करने का भी उन्होंने आवेदन किया.