कोलकाता : डेंगू ने फिर एक जान ले ली. शनिवार सवेरे महानगर के बीसी राय शिशु अस्पताल में डेंगू से एक बच्चे की मौत हो गयी. मरने वाले बच्चे की उम्र का पता नहीं चला है और न ही अस्पताल प्रबंधन यह बताने के लिए तैयार है कि मृतक बच्चा कहां का रहनेवाला था.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार बच्चा कई दिनों से वहां भर्ती था. इस बच्चे की मौत के बाद राज्य में डेंगू से मरनेवालों की कुल संख्या आठ हो गयी. हालांकि राज्य स्वास्थ्य विभाग इनकी संख्या छह बता रहा है.