कोलकाता. प्रसिद्ध लेखिका महाश्वेता देवी ने मुख्यमंत्री के रूप में ममता बनर्जी के कार्यों की सराहना की. मंगलवार को एक सीडी जारी करने के अवसर पर महाश्वेता देवी ने कहा कि ममता बनर्जी ने आम लोगों की आशाओं को पूरा करने की कोशिश की है. आम लोगों की कई आशाएं पूरी भी हुई हैं.
सरकार ने जनता के हित के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित किया है और आगे भी जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व वाममोरचा शासन के दौरान भी कई अच्छे कार्य हुए थे.