कोलकाता. अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में करीब आठ से 10 सभाएं करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी 30 नवंबर को भाजपा के उत्थान दिवस के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शहीद मीनार मैदान में सभा करेंगे. यह सभा दोपहर एक बजे होगी.
श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद बंगाल विधानसभा चुनाव की भाजपा की रणनीति के संबंध में अंतिम फैसला लिया जायेगा. चुनाव के संंबंध में प्राथमिक रणनीति केंद्रीय नेताओं से मिलकर बना ली गयी है. बिहार चुनाव के बाद अमित शाह के साथ मिलकर इस रणनीति पर अंतिम फैसला ले लिया जायेगा. इस मौके पर श्री सिन्हा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि बिहार चुनाव के दो चरण बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की है.
स्पष्ट है कि राष्ट्रीय राजनीति में अलग-थलग पड़ गई ममता बनर्जी ने आशंकित होकर ऐसी अपील की है. बिहार चुनाव में भाजपा की जीत की संभावना को देखते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल में अपनी सत्ता की चिंता सताने लगी है. उनकी बात तो राज्य के लोग नहीं सुन रहे, बिहार के लोग क्या सुनेंगे. यदि राज्य के लोगों पर उन्हें भरोसा होता तो नगरपालिका चुनाव में बाहुबल का प्रयोग कर वह धांधली नहीं करतीं.