7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांतरागाछी ब्रिज को लेकर सरकार गंभीर

हावड़ा. सांतरागाछी ब्रिज पर एक सड़क हादसे में अभिनेता पीयूष गांगुली की मौत के बाद राज्य सरकार की नींद खुली है. इस ब्रिज की ट्रैफिक व्यवस्था को पुख्ता करने व साथ ही यहां दो लेन बनाये जाने को लेकर एक योजना बनायी गयी है. जल्द ही ब्रिज के दोनों छोर पर ट्रैफिक विभाग की ओर […]

हावड़ा. सांतरागाछी ब्रिज पर एक सड़क हादसे में अभिनेता पीयूष गांगुली की मौत के बाद राज्य सरकार की नींद खुली है. इस ब्रिज की ट्रैफिक व्यवस्था को पुख्ता करने व साथ ही यहां दो लेन बनाये जाने को लेकर एक योजना बनायी गयी है.

जल्द ही ब्रिज के दोनों छोर पर ट्रैफिक विभाग की ओर से माइकिंग के जरिये वाहन चालकों को गलत तरीके से ओवरटेक नहीं करने व ट्रैफिक नियम मान कर चलने की हिदायत दी जायेगी. ऐसा नहीं किये जाने पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. हालांकि इसके पहले इस ब्रिज पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन इतनी गंभीरता पहले कभी नहीं देखी गयी थी. गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम सांतरागाछी ब्रिज पहुंचीं व मुआयना किया. इस दौरान उनके साथ कमिश्नर डीपी सिंह, डीएम शुभांजन दास, डीसी ट्रैफिक सुमीत कुमार भी थे.

सांतरागाछी स्टेशन करीब होने के कारण यह ब्रिज काफी महत्वपूर्ण है. हाल के कुछ वर्षों में सांतरागाछी स्टेशन से कई दूरगामी ट्रेनें खुलने के कारण इस स्टेशन पर आनेवाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. हावड़ा स्टेशन पर काफी दबाव होने की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आनेवालीं कई ट्रेनों को इसी स्टेशन से खोला जा रहा है.

पिछले महीनों राज्य सरकार ने यहां सांतरागाछी बस टर्मिनस का उदघाटन कर दिया. कई रूटों की बस यहां से खुल रही हैं. बस टर्मिनस व सांतरागाछी स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण यह ब्रिज हमेशा व्यस्त रहता है. साथ ही जाम की समस्या बनी रहती है. आधा किलोमीटर लंबाईवाले इस ब्रिज पर डाउन व अप लेन के लिए डिवाइडर नहीं है. वाहन चालक आगे निकलने की होड़ में ट्रैफिक नियमों को अनदेखी कर के आगे निकलने की कोशिश करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

जानकारी के अनुसार, इस ब्रिज के ठीक पास एक आैर ब्रिज निर्माण करने की योजना राज्य सरकार बना रही है लेकिन ब्रिज के निर्माण में रेलवे मंत्रालय की हामी जरूरत होगी, क्योंकि नीचे रेलवे लाइन है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस टर्मिनस का उदघाटन यहां कर दिया गया लेकिन यहां से खुलने वाली बसें यात्रियों को उठाने की चक्कर में सड़क पर आकर रूक जाती है, जिससे जाम की समस्या होती है. ट्रैफिक विभाग को आैर अधिक दुरूस्त होने ती जरूरत है.

अवैध पार्किंग को हटाया जायेगा
ब्रिज के आसपास अवैध पार्किंग को हटाया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों को नियम के मुताबिक गाड़ी चलाने के लिए माइकिंग की जायेगी. ओवरेटक करने पर जुर्माना वसूला जायेगा. सिटी पुलिस ट्रैफिक सेवा दुरूस्त करने के लिए पूरी तरह तत्पर है.
सुमित कुमार, डीसी, ट्रैफिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें