Advertisement
सीमा पर युवक की रहस्यमय मौत
मालदा : मालदा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक युवक की रहस्यमय मौत की घटना घटी है.इसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.हांलाकि अनुमान यह लगाया जा रहा है कि युवक की मौत करंट लगने से हुयी होगी.हांलाकि गांव वालों ने इस घटना के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के खिलाफ अंगुली उठाइ है.हांलाकि […]
मालदा : मालदा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक युवक की रहस्यमय मौत की घटना घटी है.इसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.हांलाकि अनुमान यह लगाया जा रहा है कि युवक की मौत करंट लगने से हुयी होगी.हांलाकि गांव वालों ने इस घटना के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के खिलाफ अंगुली उठाइ है.हांलाकि बीएसफ ने इन आरोपों का पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
शनिवार की सुबह यह सनसनीखेज घटना कालियाचक थाना के अधीन चरिअनंतपुर ग्राम पंचायत के चकमाइल सीमा इलाके में घटी है.सुबह गांव वालों ने एक युवक के शव को वहां पड़ा हुआ देखा.बीएसफ ने इस बात की सूचना गोलापगंज पुलिस फांड़ी को दी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करंट लगने से युवक की मौत हुयी है.
इस इलाके में भारत बांग्लादेश सीमा पर तार कांटे के घेरे में बिजली का करंट होता होता है.हांलाकि पुलिस इस बात को भी मानकर चल रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को तार कांटे के घेर फेंक दिया है.पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.इधर,गांव वालों ने आरोप लगाता हुए कहा है कि बीएसफ के जवानों ने युवक को कांटा तार पर फेंक दिया है.
जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गयी.चरिअनंतपुर ग्राम पंचायत के सदस्य सफिकुल मिश्रा का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचे थे.
युवक की मौत करंट लगने से ही हुयी है.अब यह घटना कैसे घटी है,उसकी जानकारी उन्हें नहीं है.युवक की अभी पहचान उसी इलाके के युसुफ अली के रूप में हुइ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement