Advertisement
पार्षद के खिलाफ थाने में शिकायत
अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच में जुटी पुलिस कोलकाता : ड़ाबाजार इलाके के 45 नंबर वार्ड के पार्षद संतोष पाठक, अमलेश सिंह कुशवाहा, आकाश कुशवाहा व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार, भोला सोनकर ने पार्षद व अन्य के खिलाफ दुर्व्यवहार और […]
अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोलकाता : ड़ाबाजार इलाके के 45 नंबर वार्ड के पार्षद संतोष पाठक, अमलेश सिंह कुशवाहा, आकाश कुशवाहा व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार, भोला सोनकर ने पार्षद व अन्य के खिलाफ दुर्व्यवहार और कई बार जाति सूचक अपमानजनक टिप्पणी करने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या कहना है पार्षद का
इस संबंध में पार्षद संतोष पाठक ने कहा है कि वह आठ दिनों से नयी दिल्ली में हैं. दिल्ली में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक की है. इस बीच किसने क्या शिकायत की है, उन्हें नहीं मालूम. संपत्ति विवादवाले मसले के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले वहां मालिक पक्ष द्वारा किरायेदारों को डरा-धमका कर प्रॉपर्टी दखल करने की सूचना मिली थी.
इलाके के लोग इनके साथ हैं, तो पार्षद का भी कर्तव्य है कि वह लोगों के पास रहें. किसी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि चुनाव में कुछ उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी. इसी बात की उन्हें रंजीश है. इलाके की हर जाति के लोगों का उनका समर्थन है, क्योंकि वह लोगों के साथ हैं.
क्या कहना है पीड़ित का
शिकायतकर्ता भोला सोनकर ने कहा है कि उन्हें कानून पर पूरा विश्वास है. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में किरायेदारों को हक दिलाने के नाम पर रुपयों का लेन-देन होता है. साजिश के तहत उनके खिलाफ झूठे मामले भी दर्ज कराये गये थे.
पार्षद और उनके सहयोगियों ने कई बार जाति सूचक अपमानजनक अपशब्द कहा और रिवाल्वर के बट से प्रहार कर जख्मी किया. उन्होंने हेयर स्ट्रीट थाने की जांच पर संदेह जताते हुए कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इसलिए वह पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाने को मजबूर हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement