7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध प्रदर्शन: बंगाल में भाजपा की जीत के साथ परिवर्तन होगा पूरा : स्मृति

कोलकाता : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के काबिज होने के साथ शुरु हुआ परिवर्तन 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के साथ अपना चक्र पूरा करेगा. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती के मौके पर […]

कोलकाता : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के काबिज होने के साथ शुरु हुआ परिवर्तन 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के साथ अपना चक्र पूरा करेगा. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती के मौके पर महानगर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि परिवर्तन तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक बंगाल में भाजपा सत्ता में नहीं आती.

उन्होंने उम्मीद जतायी कि 2016 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा जिससे सभी नागरिकों को फायदा पहुंचेगा. उन्होंने समावेशी विकास के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जब हम लोकतंत्र के बारे में बात करते हैं, तो यह गरीबों के उत्थान की बात है और मोदी सरकार ने कई कदम उठाये हैं जिनमें जरुरतमंदों के लिए बैंक खाते खोलना, छोटे व्यापारियों और कारोबारियों को ऋण देने के लिए मुद्रा बैंक शुरु करने जैसी योजनाएं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा में मां दुर्गा के चरणों में अंजलि तभी सार्थक हो सकेगी जब विकास रूपी परिवर्तन पश्चिम बंगाल में भी हो.

इसी मंच से केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार के तहत विधाननगर और आसनसोल नगर निगम चुनाव में ‘दिनदहाडे लोकतंत्र की हत्या’ कर दी गयी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा अपनी सरकार को परिभाषित करने के लिए दिया गया ‘मां, माटी, मानुष’ का नारा पिछले सालों में बदल गया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस हाल ही में नगर निकाय चुनावों में मिली जीत को अगले साल नहीं दोहरा पायेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग की. उन्होंने व्यंग्य किया कि ममता बनर्जी के पैरों में भले ही हवाई चप्पल है लेकिन उनके भाई करोड़पति हो गये हैं. राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा की धर्मतला के वाई चैनल में सभा से पहले एक जुलूस कॉलेज स्क्वायर से निकाला गया. सभा में राज्य भाजपा के सह प्रभारी सुरेश प्रभु, विधायक शमीक भट्टाचार्य, रूपा गांगुली, लॉकेट चटर्जी व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें