कोलकाता. पोस्ता इलाके में दिनदहाड़े दो वर्षीय एक बच्ची को उठा कर भागने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. घटना काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट में रविवार दोपहर की है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि 24 वर्षीय एक युवक एक जूस की दुकान में गया. वहां दो वर्षीय बच्ची अकेली बैठी थी, उसके पिता किसी काम से उसे दुकान में बैठा कर पास के एक दुकान में गये थे. उस युवक ने बच्ची को बहला कर उससे बात करने लगा.
इसके बाद वह अचानक उस बच्ची को अपने गोद में उठा कर ले भागने की कोशिश करने लगा. बच्ची शोर मचाने लगी. उसके शोर को सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उस बदमाश को पकड़ कर काफी बुरी तरीके से उसकी पिटाई की. इसके बाद पोस्ता थाने की पुलिस को इसकी खबर मिली. पोस्ता थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर बदमाश युवक को अपने साथ थाने ले आयी. रविवार के दिन बड़ाबाजार जैसे इलाके में बच्ची को उठा ले जाने की कोशिश की घटना से लोग आतंकित है.