Advertisement
निष्पक्ष मतदान होने पर असली नतीजा आता
कोलकाता : हावड़ा नगर निगम (बाली) के 16 वार्डों, विधाननगर नगर निगम और आसनसोल नगर निगम पर हुए मतदान के दौरान लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया गया. ज्यादातर लोग वोट नहीं दे पाये. शनिवार को चुनाव के आये नतीजों के बाद स्पष्ट हो गया है कि जनता की राय पूरी तरह से प्रतिफलित […]
कोलकाता : हावड़ा नगर निगम (बाली) के 16 वार्डों, विधाननगर नगर निगम और आसनसोल नगर निगम पर हुए मतदान के दौरान लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया गया. ज्यादातर लोग वोट नहीं दे पाये. शनिवार को चुनाव के आये नतीजों के बाद स्पष्ट हो गया है कि जनता की राय पूरी तरह से प्रतिफलित नहीं हो पायी. यदि निष्पक्ष मतदान ही नहीं हुआ तो निष्पक्ष नतीजा आने की उम्मीद नहीं की जा सकती है. यह बात राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कही.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से मतदान हुआ था उसका नतीजा क्या होने वाला है, यह लोगों ने पहले ही जान लिया था. आरोप के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहने के करीब साढ़े चार वर्षों के दौरान राज्य में लोकतंत्र समाप्त करने की कोशिश ही जारी है, यही वजह है कि तृणमूल के सत्ता में रहने के दौरान होने वाला कोई भी चुनाव संवैधानिक व गणतांत्रिक तरीके से नहीं हुआ. विपरीत परिस्थिति और हिंसा के बावजूद जो लोग वामपंथी उम्मीदवारों का समर्थन कर पाये, उनका वाममोरचा अभिनंदन करता है.
बसु ने आरोप लगाया कि रायगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एजीएम चुनाव के तहत होने वाले मतदान के दौरान तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्वों ने हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया. हमले में खगेन्द्रनाथ सिन्हा और गोकुल राय समेत करीब 11 लोगों के घायल होने की सूचना है. इस घटना की वाममोरचा राज्य कमेटी की ओर से निंदा की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement