मालदा: चांचल थाना अंतर्गत केष्टगंज इलाके के 81 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर रविवार की सुबह लूटेरों ने एक व्यवसायी को बंदूक दिखाकर दस लाख रुपये लूट लिये. व्यवसायी को लूटते देखकर स्थानीय लोग लूटेरों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े लेकिन बदमाश हवा में फायरिंग कर भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपी राणा मुखर्जी के नेतृत्व में चांचल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना के बाद चांचल थाने में व्यवसायी डालचंद सोमानी ने लूटपाट की घटना की एफआईआर दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि पुकुरिया थाना के सामसी इलाके के व्यवसायी डालचंद सोमानी अपने मैनेजर के साथ एक कार में सवार होकर हरिश्चंद्रपुर थाना के तुलसी हाट जा रहे थे. केष्टगंज इलाके में एक बोलेरो गाड़ी व्यवसायी का रास्ता रोककर लूटपाट को अंजाम दिया. व्यवसायी ने बताया प्रत्येक रविवार को वे तुलसीहाट की ओर जाते हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने मुंह को कपड़े से ढक रखा था जिसकी वजह से वे किसी को पहचान नहीं पाये. इस घटना के बाद चांचल के व्यवसायियों के भीतर भी खौफ समाया हुआ है.
चांचल व्यवसायी समिति के सचिव प्राणगोपाल पोद्दार ने बताया कि पुलिस व्यवसायियों को किसी भी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दे पा रही है. उन्होंने इस घटना का प्रतिवाद करते हुए बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. चांचल के एसडीपी राणा मुखर्जी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.