उनके समर्थन में निकाली गयी रैली में सुजीत बोस ने भाग लिया. तृणमूल प्रत्याशी अनिता मंडल ने बताया कि उनके वार्ड के पार्क और लाइट की व्यवस्था अच्छी है. उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में एक स्कूल बिल्डिंग का काम अधूरा है, वह गत पांच साल से उसे पूरा करने के प्रयास में लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि वह चुनाव के बाद स्कूल बिल्डिंग का काम पूरा करने की कोशिश करेगी. उन्होंने वाममोरचा के मेयर पद के प्रत्याशी असीम दासगुप्ता के बारे में कहा कि एक समय वह राज्य के वित्त मंत्री थे, अब उनका समय इतना खराब हो गया है कि वह नगरपालिका चुनाव में खड़े हो गये हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ उठाने के लिए तृणमूल के खिलाफ आतंक फैलाने का कुप्रचार फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता, तो विरोधी दल का इलाके में एक झंडा या बैनर नहीं दिखता.
भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य के सिंडिकेट के बयान पर माकपा के तृणमूल में शामिल हुए तापस चटर्जी ने कहा कि वह टीवी में दिखते हैं, लेकिन उन्हें राजारहाट की असलियत के बारे में जानकारी नहीं है.