Advertisement
1948 में नेताजी को चीन में देखे जाने का दावा
कोलकाता : भले ही 1945 के 18 अगस्त को विमान हादसे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के निधन का दावा किया जाता रहा हो लेकिन 1948 में उन्हें चीन में देखे जाने का दावा उनके ही एक पूर्व सहयोगी की ओर से किया गया था. राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक की गयी गुप्त फाइलों से ऐसी […]
कोलकाता : भले ही 1945 के 18 अगस्त को विमान हादसे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के निधन का दावा किया जाता रहा हो लेकिन 1948 में उन्हें चीन में देखे जाने का दावा उनके ही एक पूर्व सहयोगी की ओर से किया गया था. राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक की गयी गुप्त फाइलों से ऐसी ही जानकारी मिलती है. फाइल नंबर 22 में नेताजी के अन्यतम सहयोग देवनाथ दास ने यह दावा किया था.
इस फाइल में कहा गया है कि आजाद हिंद फौज के पूर्व नेता देवनाथ दास जो कांग्रेस के विरोधी प्रचार से जुड़े थे तथा नेताजी के करीबी थी उन्होंने दावा किया है कि 1948 में चीन के मंचूरिया में नेताजी थे. 22 अगस्त 1945 को टोकियो रेडियो ने घोषणा की थी कि 1945 के 18 अगस्त को विमान हादसे में नेताजी की मौत हुई है. हालांकि नेताजी के अधिकांश करीबी इस पर विश्वास नहीं करते
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement