कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर स्थित फकीरचांद कॉलेज में यूनियन कक्ष पर कब्जे को लेकर डायमंड हार्बर के तृणमूल विधायक दीपक हाल्दार और डायमंड हार्बर ब्लाक एक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उमापद पुरकायस्थ के समर्थकों में सोमवार को भिड़त हो गयी, जिसमें 15 छात्र घायल हो गये. तीन को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भरती करवाया गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने पूरी घटना को निंदनीय करार देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल सुबीरेश भट्टाचार्य से रिपोर्ट तलब की है.
उन्होंने कहा कि विधायक के नेतृत्व में कॉलेज में जो नाटक किया गया है, उसकी जिस भाषा में निंदा की जाये, वह कम है. उत्तर बंगाल के दौरे पर गयीं मुख्यंमत्री ममता बनर्जी को पूरी रिपोर्ट दी गयी है. उनके (मुख्यमंत्री) के निर्देश पर विधायक दीपक हाल्दार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल कॉलेज में मां, माटी उत्सव था. यूनियन कार्यालय पर उमापद पुरकायस्थ के गुट का कब्जा है. सोमवार को यूनियन कार्यालय पर कब्जे के लिए विधायक के नेतृत्व में उनके समर्थक पहुंचे और यूनियन कार्यालय पर कब्जे को लेकर मारपीट शुरू कर दी. कॉलेज के प्रिंसिपल सुबीरेश भट्टाचार्य ने पुलिस को इसकी सूचना थी. पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस की उपस्थिति में ही विधायक के समर्थकों ने लाठी और रॉड से विरोधी गुट के समर्थकों को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि विधायक ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि मारपीट की सूचना मिलने पर वह कॉलेज पहुंचे थे तथा वह मारपीट रोकने की कोशिश कर रहे थे, जबकि श्री पुरकायस्थ का कहना है कि विधायक की उपस्थिति में कॉलेज के छात्रों पर बाहर के लोगों ने हमला किया है.
उल्लेखनीय है कि दीपक हाल्दार इसके पहले भी अपने बयान को लेकर विवाद में रह चुके हैं. उन्होंने बयान दिया था कि पहले भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता रहा था. अब भी हो रहा है. इसमें कुछ नया नहीं है. दूसरी ओर, दक्षिण 24 परगना माकपा जिला कमेटी के सचिव सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि अपने विधायक को गिरफ्तार करने का निर्देश देकर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक इच्छाशक्ति का परिचय नहीं दिया है, वरन वह अपने विधायक को बचाना चाहती हैं.